रायबरेली 5 ब्राह्मणों की हत्या मामले मे कैबनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को बर्खास्त करने की मांग

Like this content? Keep in touch through Facebook

लखनऊ : 3 जुलाई को UP के रायबरेली में 5 ब्राह्मणों की हत्या का म्ममला सामने आया है और इस मामले में कैबनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को बर्खास्त करने की मांग की गई है।

रायबरेली में आज सिविल लाइन चौराहे पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम संयोजक द्वारा धरना प्रदर्शन कर कहा की ऊंचाहार इटौरा बुजुर्ग के अपटा गांव में हुवे 5 ब्राम्हणो की षड्यंत्र द्वारा हत्या की गई है। जिसमे आरोप है कि कैबनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा अपराधियों के सारक्षण एव हत्या की योजना के शामिल होने के विरोध में सरकार से मांग है कि घटना में शामिल षड्यंत्र कारियों वा अत्याचारियों को वा उनके सहयोगी और जो आज्ञात है उनके खिलाफ रासुका वा गैंग्गेस्टर हत्या वा षड्यंत्र 120 वी का मुकदमा पंजीकृत किया जाए। और स्वामी प्रसाद मौर्या को उनके पद वा पार्टी से निकाला जाए तथा स्वामी प्रसाद मौर्या के विरोध आपराधिक षड्यंत्र हत्यारो को सारक्षण देने के विरोध में मुकदमा पंजीकृत किया जाए।

हत्या का विरोध करने वाले लोगों कि सरकार से मांग है कि मृतकों के परिवार वालो को एक एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता वा सुरछा दी जाए और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भरण पोषड़ देने का कार्य सुनिस्चित किया जाए।

इसमे सामिल रहे कार्य कार्यकर्ताओ के नाम 1, शशिकांत शुक्ला 2, अविनाशमडी तिवारी उर्फ उत्तम तिवारी 3, सुखेन्द्र तिवारी 4, आलोक शुक्ला 5, चंदन सिंह 6, अनूप तिवारी 7, मनीष पांडे 8, आशुतोष त्रिपाठी मौजूद रहे।